Geography, asked by akankot4893, 1 year ago

गरजती चालीसा का संचरण क्षेत्र है-
(अ) दक्षिणी गोलार्द्ध में 40°-50° अक्षांश के मध्य
(ब) दक्षिणी गोलार्द्ध में 50° अक्षांश के पास
(स) दक्षिणी गोलार्द्ध में 60° अक्षांश के पास
(द) उत्तरी गोलार्द्ध में 50° अक्षांश के पास

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

Hey mate here is your answer ✨

Option a is correct

Answered by bhatiamona
0

सही जवाब है..

(अ) दक्षिणी गोलार्ध में 40º-50º के मध्य  

Explanation:

गरजती चालीसा का संचरण क्षेत्र दक्षिणी गोलार्ध में 40º-50º अक्षांश के मध्य होता है। गरजती चालीसा शब्द पछुआ पवनों के संदर्भ में प्रयोग किया जाता है। पछुआ पवनों को उनकी प्रचंडता के अनुसार अलग-अलग नामों से पुकारा जाता है। दक्षिणी गोलार्ध में महासागरीय क्षेत्र के विस्तार के कारण यह पछुआ पवनें अधिक नियमित और स्थाई हो जाती हैं।

दक्षिणी गोलार्ध में इनका वेग अत्यंत तीव्र और प्रचण्ड हो जाता है और इनकी प्रचण्डता के कारण ही इन्हें दक्षिणी गोलार्ध में 40º-50º अक्षांश में गरजती चालीसा के नाम से पुकारा जाता है। 50º अंक्षाश में इन्हें भयंकर पचासा के नाम से पुकारा जाता है। 60º अक्षांश में इन्हें चीखती साठा के नाम से जाना जाता है।

Similar questions