Garib aadami ka shamshan Nahin ujadna chahie Mati wali path ke Aadhar par is kathan ka aashay spasht karo
Answers
Answer:
गरीब आदमी का संसार नहीं जोड़ना चाहिए माटे वाले ने यह इसलिए बोला था क्योंकि जो अमीर आदमी होते हैं उनके पास पक्का होता है और अगर उनका घर टूट भी जाए तो वह कहीं और जाकर रहते पर लेकिन गरीब गरीब आदमी होता है उनके पास कच्चा घर मिट्टी का घर होता है अगर एक बार बस जाए तो फिर वह कहीं और नहीं रह सकते
Answer:
गरीब आदमी का शमशान कभी नहीं उजड़ ना चाहिए। उसके पास रहने और सिर छुपाने के लिए कोई और सहारा नहीं होता। कुछ भी हो उसके पास जिसे वह अपना कह सके वह शमशान ही तो है । जहां मरने के बाद उसे जगह अवश्य मिलती है। चाहे अपने वहां छोड़ा है या पराए ऐसा नहीं होता कि गरीब जहां मरा होता है उसकी लाश हमेशा वही पड़ी रहती है। माटी वाली का बुड्ढा मर गया था और उसे श्मशान में जगह मिली थी। चाहे माटी वाली के पास पैसे नहीं है। जब शहर में पानी भरा तो सबसे पहले शमशान डूब गया। माटी वाली को लगा अब तो उसे श्मशान में भी स्थान नहीं मिलेगा। इसीलिए अपने हृदय की व्यथा को प्रकट करते हुए उसने कहा कि गरीब का श्मशान कभी नहीं छोड़ना चाहिए।
hope it helps you dear ✌️✌️✌️