Hindi, asked by Moksh1127, 1 year ago

garibi ek samasya essay​

Answers

Answered by shoaib033
1

भारत में गरीबी एक व्यापक स्थिति है आजादी के बाद से गरीबी एक बड़ी चिंता हमेशा बनी हुई है। इस आधुनिक युग में गरीबी देश में एक लगातार बढ़ता हुआ खतरा है। 1.26 अरब जनसंख्या की 25% से ज्यादा अभी भी गरीबी रेखा से नीचे रहते है।

हालांकि यह ध्यान देने योग्य है कि पिछले दशक में गरीबी के स्तर में गिरावट आई है लेकिन प्रयासों को जबरदस्त ढंग से पालन करने की आवश्यकता है जिससे की गरीबी ज्यादा से ज्यादा कम हो सके।

एक देश का स्वास्थ्य भी उन लोगों के मानकों पर निर्धारित होता है जो राष्ट्रीय आय और घरेलू उत्पाद के अलावा उस देश के लोगों के स्तिथि पर आधारित होता हैं। इस प्रकार गरीबी किसी भी देश के विकास पर एक बड़ा धब्बा बना रहता है।

Similar questions