Hindi, asked by akashkataria486, 8 months ago

garibi mukt bharat short essay​

Answers

Answered by jamshednehal4321
0

Answer:

भारत एक ऐसा देश जो विश्व में एक अपनी पहचान बना चुका है । इस देश में विभिन्न जाति, समुदाय के लोग निवास करते हैं, जिनकी संस्कृति भी भिन्न-भिन्न है । आज हमारे देश को स्वतंत्रता प्राप्ति के 66 वर्ष हो चुके हैं ।

आज भी कई ऐसी समस्याएँ हैं जो कि विकराल रूप में उभर कर देशवासियों के लिए चुनौती है, जिसमें सबसे बड़ी समस्या है, गरीबी । गरीबी किसी एक कारण से नहीं, बल्कि इसके लिए कई कारण जिम्मेदार हैं । इसको रोकने के कई उपाय समय-समय पर किये जाते रहे है । फिर भी यह एक विकराल समस्या बनी हुयी है ।

Explanation:

bro did you remember me I have subscribed your channel

Answered by amritagurjar01
0

Answer:

भारत जनसंख्या की दृष्टि से विश्व का दूसरा बड़ा देश है । यहीं लगभग 5 लाख गाँव हैं, जो कि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्‌डी है । पूर्व के समय में भारत को सोने की चिड़िया के नाम से जाना जाता था । योजना आयोग द्वारा जारी ताजे आकड़ों के आधार पर वर्ष 2011-12 में गरीबी का प्रतिशत 21.9 फीसदी रह गया है ।

इसके अंतर्गत ग्रामीण इलाकों में गरीबी रेखा के नीचे के लोगों की संख्या 25.7 फीसदी और शहरों में 13.7 फीसदी है । सितम्बर, 2011 में सरकार के द्वारा गाँव व शहर के लिए क्रमशः 27.20 रूपये और 33.30 रूपये निर्धारित किया गया है । विकास, गरीबी और रोजगार ये तीनों ऐसे हैं, जिसके कारण कोई भी देश आगे बढ़ता है ।

आज हमारे देश में विकास की गति अवरूद्ध, गरीबी की स्थिति में तथा रोजगार की स्थिति में अपेक्षित सुधार नहीं हो रहे है । विश्व बैंक द्वारा जारी रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि दुनियाँ के एक-तिहाई गरीब भारत में निवास करते हैं । गरीबी देश के लिये एक बड़ी चुनौती है । यह आज से नहीं बल्कि कई समय से हमारे देश में व्याप्त है ।

हम देखें तो हमारे देश में गरीबी, बेरोजगारी, किसानों की आत्महत्या, रोजगार की मारकाट, भुखमरी, बदहाली, पानी, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण आदि जैसी समस्यायें आज भी बनी हुई हैं लोकन इन सब में सबसे बड़ी चुनौती है गरीबी । इसके एक नहीं बल्कि कई कारण व्याप्त है ।

Similar questions