Hindi, asked by llb91, 10 months ago

garibo ke utthan me aaykaro ka yogdaan ka best hindi essay​

Answers

Answered by bhatiamona
0

Answer:

हमें कोई अधिकार नहीं किसी को गरीब बोलने का | कोई गरीब नहीं होता बस समाज में भेद-भाव , जाती-पाती के कारण लोग पीछे रह जाते है और कभी उपर उठ ही नहीं पाते | हम उन्हें गरीब का नाम दे देते है |

हमें सबसे उन्हें पहले उनके अंदर की काबिलीयत को बताना पड़ेगा को सब कुछ कर सकते है | मेहनत करके वह भी पैसे कम सकते है और समाज में सर ऊँचा करके जीवन व्यतीत कर सकते है | मनुष्य के अंदर कोई न कोई काम करने की काबिलीयत होती बस उसे समझने और हिम्मत चाहिए करने की | हमें उनका  साथ देना होगा |

शिक्षा के महत्व को बताना होगा , ताकी वह शिक्षा ग्रहण करके अपन लक्ष्य को पूरा कर सकें | उन्हें साथ मिल कर काम करने ले लिए तैयार कर सकते है | उन्हें लघु उद्योग करने के बारे में बता सकते है | महिलाएं भी घर पर रह कर हस्त कला से बनी चीजों को तैयार कर सकती है | इससे यह आगे बढ़ सकते है और अपनी गरीबी को मिटा सकते है |

Similar questions