Hindi, asked by Anoopkumar3921, 1 year ago

Garmi aur sardi ke beech samvad

Answers

Answered by parth9367
6

mujhe nahi aata.....


neha30211518: hii
Answered by KrystaCort
17

गर्मी और सर्दी के बीच संवाद इस प्रकार है:

Explanation:

सर्दी:  गर्मी बहन तुमने तो इस बार सबके पसीने छुड़ा दिए।

गर्मी: सर्दी बहन तुमने भी तो इस बार लोगों को ठंड से बहुत मारा है।

सर्दी: हां वह तो है लेकिन ठंड में तो लोग अपने घर में रजाई में घुसे रह सकते हैं ना। तुम तो ना लोगों को घर में रहने देती हो और ना ही बाहर।

गर्मी: नहीं ऐसा नहीं है गर्मियों में भी तो लोग अपने घर में आराम से रह सकते हैं ऐ.सी. पंखा, कूलर चलाकर।

सर्दी: पर उसमें तो लोगों का खर्चा भी बहुत आएगा जब मैं आती हूं तुम लोग खुश रहते हैं और उनका बिजली का बिल भी बन जाता है।

गर्मी: लेकिन तुम्हारे आने पर लोगों को बिजली का बिल कम नहीं होता बल्कि बढ़ जाता है क्योंकि उन्हें गीजर और हीटर चलाकर रखना पड़ता है।

सर्दी: अच्छा चलो छोड़ो हम दोनों ही अपने आप में विशेष है।

गर्मी: हाँ ठीक है।

ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :  

माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए

brainly.in/question/2858687

Similar questions