Garmi aur sardi ke beech samvad
Answers
mujhe nahi aata.....
गर्मी और सर्दी के बीच संवाद इस प्रकार है:
Explanation:
सर्दी: गर्मी बहन तुमने तो इस बार सबके पसीने छुड़ा दिए।
गर्मी: सर्दी बहन तुमने भी तो इस बार लोगों को ठंड से बहुत मारा है।
सर्दी: हां वह तो है लेकिन ठंड में तो लोग अपने घर में रजाई में घुसे रह सकते हैं ना। तुम तो ना लोगों को घर में रहने देती हो और ना ही बाहर।
गर्मी: नहीं ऐसा नहीं है गर्मियों में भी तो लोग अपने घर में आराम से रह सकते हैं ऐ.सी. पंखा, कूलर चलाकर।
सर्दी: पर उसमें तो लोगों का खर्चा भी बहुत आएगा जब मैं आती हूं तुम लोग खुश रहते हैं और उनका बिजली का बिल भी बन जाता है।
गर्मी: लेकिन तुम्हारे आने पर लोगों को बिजली का बिल कम नहीं होता बल्कि बढ़ जाता है क्योंकि उन्हें गीजर और हीटर चलाकर रखना पड़ता है।
सर्दी: अच्छा चलो छोड़ो हम दोनों ही अपने आप में विशेष है।
गर्मी: हाँ ठीक है।
ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :
माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए
brainly.in/question/2858687