Garmi ka vriksho par kya prabhav pada
Answers
Answered by
20
गर्मी का वृक्षों पर बहुत ही गहरा प्रभाव पड़ता है ।जिस तरीके से गर्मी के कारण हमारा पृथ्वी सूखता है या हमारी धरती हमारी गंगा हमारी नदियां सब सूख जाती है गर्मी से पेड़ पौधे भी सूख जाते हैं।
ऐसी परिस्थिति में वृक्षों को पानी देना बहुत जरूरी है। सुबह ही नहीं शाम को भी उनको नियमित रूप से पानी देना चाहिए जिससे वह ताजा रहे हैं हरे -खिले रहे।
अगर वृक्षों पर पानी नहीं डालेंगे उनको तरोताजा नहीं रखेंगे तो वह सूख जाएंगे और उनसे जो भी चीजें हमें प्राप्त होती है जैसे फल फूल इत्यादि वह सभी हमें उपलब्ध नहीं हो पाएंगे।
पेड़ पौधे हमारे जीवन का जरिया है अगर वह जीवित नहीं रहेंगे तो हम मानव भी जीवित नहीं रह सकते इसलिए अगर कुछ जीवित रहना है तो कोर्ट पौधों को भी जीवित रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।
Answered by
6
Answer:
hope it helps you
thanku
Attachments:
Similar questions