Hindi, asked by vinayvedantroy, 2 months ago

garmi ke chuttie ke 10 dino ke avdhi par diary like hindi mein.(during lockdown).​

Answers

Answered by rameshmahar620
1

Answer:

नई दिल्ली: लॉकडाउन के समय जब सबकुछ थम गया है स्टूडेंट्स के पास यह अच्छा मौका है अपनी स्किल्स को रिकवर करने का. तो आइये हम आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ टिप्स जिससे आप बिना बोर हुए अपने कोर्स और सिलेबस के साथ ही अपनी बाकी स्किल्स को भी रिकवर कर पाएंगे.

Advertising

Advertising

ऑनलाइन कोर्सेस का सहारा लें

इस लॉकडाउन में जब स्टूडेंट्स और टीचर्स के बीच दूरियां बढ़ी है तो इंटरनेट ने काफी साथ दिया है. टीचर्स को सलाह दी गई है कि वो वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग के जरिए छात्रों से जुड़े रहें और उनकी मदद करें. लेकिन ऐसे में हो सकता है छात्रों को टीचर्स से इतना सहयोग न मिल पाए तो वो ऑनलाइन एजुकेशनल एप्स जैसे बाईजूज लर्निंग एप, अनअकैडमी, यूट्यूब चैनल्स या साइट्स का सहारा ले सकते हैं.

मानव संसाधन मंत्रालय कर रहा मदद

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, यूजीसी ने अपने समय का सदुपयोग करने के लिए छात्रों और शिक्षकों के लिए दस ऑनलाइन शिक्षण पाठ्यक्रम जारी किए हैं। एमएचआरडी, यूजीसी और इसके अंतर-विश्वविद्यालय केंद्रों (आईयूसी) की अन्य पहलों के साथ - सूचना और पुस्तकालय नेटवर्क (इनफ्लिबनेट) और कंसोर्टियम फॉर एजुकेशनल कम्युनिकेशन (सीईसी) ने अपने ऑनलाइन पाठ्यक्रम जारी किए हैं. ये चैनल हैं SWAYAM, e-PG Pathshala, National Digital Library शामिल हैं. इन सभी पोर्टल पर ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज की डिजिटल सामग्री उपलब्ध है.इस पोर्टल पर यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त कई कोर्स मिल जाएंगे.

अपनी कमजोर स्किल्स को करें रिकवर

इस लॉकडाउन में छात्रों के पास समय ही समय है जरूरत है इस समय का सदुपयोग करने की. ऐसे में छात्र अपने ऐसे पहलुओं पर ध्यान दे सकते जो उन्हें कमजोर लगते हों. जैसे छात्र ऐसी किसी भाषा पर अपनी पकड़ को इस दौरान मजबूत कर सकते हैं जिसमें वो अपने आपको कमजोर समझते हों. या फिर जो छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं वो अपनी मेथ्स, इंगलिश, रीजनिंग, करंट अफेयर्स आदी विषयों पर अपनी पकड़ को मजबूत कर सकते हैं.

विषय से हटकर पढ़ने का मौका

स्कूल या कॉलेज में पढ़ रहे स्टूडेंट्स पर सिलेबस को पूरा करने का ही बोझ इतना होता है कि वो बाकी विषय के बारे में जान ही नहीं पाते. ऐसे में ये लॉकडाउन छात्रों को उनके विषय से हटकर पढ़ने का भी मौका दे रहा है. छात्रों को चाहिए कि वो समय का सदुपयोग करें और किसी ऐसे विषय के बारे में पढ़ें जिनसे अब तक वो अछूते रहे हों. जैसे किसी ऐसे साहित्यकार या सख्शियत के बारे में जाने जो आपके कोर्स में न हो. ऐसे ही कोई नई भाषा को सीखने का विचार बनाएं या कोई कहानी कविता की किताब पढ़ें.

Read More

Explanation:

Hope it helps you..

Similar questions