garmi ke mausam me paani ke sankat par do mitro ke beech smvad likhie.
Answers
Answered by
2
कुम-- रिंकी जी कितनी गर्मी पड़ी है न?रिंकी-- हां, और ऊपर से यह रोज रोज समय से पहले पानी की कटौती हम सबको मार ही डालेगी।कुम-- बिल्कुल सही रिंकी जी। मुझे तो डाक्टर ने ३लीटर पानी पीने के लिए बोला है मगर दिन में मात्र एक घंटे के लिए पानी आने से कोई भी काम नहीं हो रहा है।रिंकी-- मेरे घर में तो सब काम मुझे करना होता है। घर, परिवार, बच्चों को सबको संभाल कर रखना होता है। पानी के वजह से बच्चों को बिना पानी के स्कूल में भेजना पड़ रहा है।कुम-- मैं तो कपड़े नहीं धो पाए रही पानी के वजह से।रिंकी-- मैं भी बहुत बुरा हाल है
Similar questions