Hindi, asked by bhavnaprajapati, 1 year ago

Garmi ki chuti ke bare me batate hue mitre ko patra

Answers

Answered by Rupalising143
4
अपने मित्र को गर्मी की छुट्टियाँ मनाने के लिए अपने घर आमंत्रित करते हुए पत्र ।
48 ,शिवाजी नगर
आनंद रोड
नई दिल्ली - 111111

दिनांक - 22 अप्रैल 2016

प्रिय सुह्रृद
तुम्हारा पत्र मिला । पढकर समाचार ज्ञात हुआ । तुम्हारा ग्रीष्मावकाश आगामी सप्ताह से प्रारंभ होने जा रहा है । इस बार मेरे मन में एक उत्तम विचार आया है जिसे जानकर तुम्हें खुशी होगी । वह शुभ विचार यह है कि तुम इस बार गर्मी की छुट्टियाँ बिताने मेरे घर आओगे । यह मेरी आज्ञा नहीं, निवेदन है । मुझे इससे भी अधिक खुशी तब होगी जब तुम मेरे घर पधारोगे ।वैसे तो छुट्टियाँ कैसे बितानी हैं इसकी रूपरेखा मैने तैयार कर ली है, पर मैं यह सोचता हूँ कि यदि तुम्हारे विचार न जानूँ तो तुम्हारे साथ नाइंसाफी होगी । इसलिए तुमसे यह अनुरोध है कि 'छुट्टियाँ कैसे बिताना है ' इसकी रूपरेखा योजना बद्ध ढंग से लिखकर मुझे पत्र द्वारा अवगत कराओगे । मैं तुम्हारे पत्र के इंतजार में रहूँगा ।
अपने माता- पिता एवं बडे भाई को मेरी ओर से प्रणाम कहना । पत्रोत्तर शीघ्र देना ।

तुम्हारा मित्र
क्ष त्र ज्ञ
Answered by KrystaCort
2

गर्मी की छुट्टियों के बारे में बताते हुए मित्र को पत्र ।

Explanation:

बी 12

जनकपुरी पश्चिम,

नई दिल्ली - 110012

25.06.2019

प्रिय गीता,

मैं यहाँ कुशल मंगल हूँ और आशा करता हूँ कि तुम भी वहां अच्छी होगी। यह पत्र मैं तुम्हे अपनी गर्मियों की छुट्टियों के बारे में बताने के लिए लिख रही हूँ। इस बार की छुटियों में अपने मामा जी के घर नैनीताल गई । नैनीताल में मौसम काफी ठंडा था । मैंने  वहां कई सारे ताल देखे, नाव में सवारी की और कई सारे मंदिर घूमे। वहाँ गर्मियों का बिल्कुल एहसास नहीं हुआ। मेरी इस बार की गर्मियों की छुट्टियाँ काफी अच्छी बीती।

तुम भी मुझे अपनी गर्मियों की छुटियों के बारे में जरूर लिखना ।

तुम्हारी सखी  

ज्योति  

ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:  

अपने जीवन के लक्ष्य बताते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखिए।

https://brainly.in/question/10720246

अपने मित्र को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए पत्र

brainly.in/question/1657220

Similar questions