Garmi ki chutti batate hue apne mitra sakhi ko patra
Answers
Answer:
___________________________
पत्र लेखन :-
आदित्य
7/7, न्यू कॉलोनी
गुडगाँव
सितम्बर 30, 2020
प्रिय मित्र
राहुल,
कैसे हो? आशा हैं, हिमाचल की बर्फीली वादियों जैसे सुहाने होगे। प्रिय राहुल !जब से तुमने मुझे मनाली और रोहतांग दर्रा की सैर कराई है, मेरे मन मे सदा उन बर्फीली पहाड़ीयों की मूर्ति बनी रहती है। मुझे रह-रहकर चाँद से भी सुंदर बर्फीली चोटियों की याद आती है। कभी वशिष्ठ आश्रम के पास से बहते हुए जल की याद आती है, कभी हिडींबा का मंदिर याद आता है। तुम्हारे संग देखे गए मनाली से रोहतांग तक खूबसूरत रास्ते मुझे बुलाये नहीं भूल सकते। वो मढ़ि, वो स्नोपॉइंट !वो बर्फ की घाटी मे स्लेज पर फ़िसलना !वो फोटोग्राफी !वो बर्फ के बीचोबीच बैठकर चाय पीना। बर्फ के खेल खेलना। मेरे जीवन के सबसे सुंदर सुहाने पल यही हैं। इसके हर पल में तुम हो। तुम्हारे यादे हैं। तुम्हारा प्रेम है और प्रेम भरा निमंत्रण है।
प्रिय राहुल!तुम्हारे निमंत्रण पर मै इन खूबसूरत दर्शनीय स्थलों का आनंद उठा सका। इसके लिए मेरे पास धन्यवाद के योग्य शब्द नहीं है। बस इतना कहूंगा -आभार !धन्यवाद !
तुम्हारा मित्र
आदित्य