Hindi, asked by hira6059, 1 year ago

Garmi ki chutti Kaise bitai Apne Apne Mitra ko Patra likhe.. is par Patra likhkar Hamein Bataye.....

Answers

Answered by bhatiamona
308

Answer:

न्यू शिमला सेक्टर-1

शिमला

171001

प्रिय ज्योति ,

क्या हाल है? क्या तुमने मुझे याद किया? मैं ठीक हूं और मुझे तुम्हारी बहुत याद आ रही है। मैं तुम्हें इस पत्र में अपनी गर्मी की छुट्टी (देहरादून) की यात्रा के बारे में बताना चाहती हूँ| हमारी गर्मी की छुट्टी एक सप्ताह से पहले शुरू हो गई है और मेरी देहरादून घुमने गई । मुझे वहां बहुत मज़ा आया और बहुत मज़ा आया। वहां हम KEMPTY FALL गए और हमने ऋषिकेश में RAFTING किया। तुम पहले से ही जानते हैं कि मुझे पहाड़ी क्षेत्रों और सर्दियों के मौसम से कितना प्यार है और इसीलिए मुझे बहुत मज़ा आया और मैं सिर्फ पहाड़ों को देख रही थी और मैंने भी मौनी क्लिनिंग की थी। मैं तुम्हें वहां जाने का सुझाव दूंगी और मुझे उम्मीद है कि आपको यह पसंद आएगा। अपनी पढ़ाई और अपने ख्याल रखना। मुझे आपके पत्र का इंतजार रहेगा।

आपकी सहेली,  

माशा|

Answered by KrystaCort
106

गर्मियों की छुट्टियों के बारे में बताते हुए मित्र को पत्र।

Explanation:

बी 4,

जनकपुरी,

नई दिल्ली -110055

प्रिय मित्र,

मैं आशा करता हूँ कि तुम महा कुशल होगे मैं भी यहां कुशल मंगल हूँ। यह पत्र में तुम्हें मैंने  अपनी गर्मियों की छुट्टियां कैसे बिताई यह बताने के लिए लिख रहा हूँ। इस वर्ष अपनी गर्मियों की छुट्टियों में मैं अपनी बुआ जी के घर उत्तराखंड गया था। जहां दिल्ली में मई-जून में बहुत गर्मी होती है उत्तराखंड इस समय भी ठंडा और शीतल रहता है। इस समय मैंने अपनी बुआ जी के साथ उत्तराखंड किस शहर की ओर कई पर्यटक स्थल जैसे नैनीताल, भीमताल आदि घूमे। मुझे बुआ जी के घर जाकर बहुत मजा आया और मैं अगले वर्ष भी बुआ जी के घर जाने का ही सोच रहा हूँ। मैं आशा करता हूँ कि तुम भी मुझे अपनी गर्मियों की छुट्टियों के बारे में लिखकर बताओगे।

तुम्हारा मित्र

प्रेम

और अधिक जानें:

Garmi ki chuttiyan kaise bitai batate hue mitr ko patr

brainly.in/question/1212128

Similar questions