CBSE BOARD XII, asked by narendrakumar3682, 1 year ago

Garmi ki chuttiyan apna mitr ka sath vitana ka liya amantarn patar

Answers

Answered by kapilchaudhary2
7
दोस्त हम सब यहाँ मजे में है। और आशा करता हूँ कि आप सब भी खुश होंगे। तुम्हारी गर्मी की छुट्टियाँ शुरू हो चुकी होगी। मेरी भी गर्मी की छुट्टियाँ शुरू हो चुकी है। मेरा यह विचार है कि, इस बार क्यों न तुम मेरे यहाँ कुछ दिन गर्मियों की छुट्टियाँ बिताओ। तुम तो जानते ही हो की शिमला पहाड़ों की रानी है और यहाँ का मौसम गर्मी में भी बड़ा ही सुहावना होता है। यहाँ बहुत से पर्यटन स्थल है। हम हर जगह घूमेंगे। बड़ा मजा आएगा। वैसे भी तुम्हारा बड़े दिनों से मन कर रहा था न शिमला घूमने का।

यदि तुम कुछ दिनों के लिए यहाँ आओगे तो मुझे बड़ी खुशी होगी। जल्दी से अपने आने की तिथि तय करके मुझे खबर करना। मैं तुम्हें लेने स्टेशन पहुँच जाऊँगा।

अंकल, आन्टी को मेरा अभिवादन कहना और छोटी को प्यार।

तुम्हारा मित्र

Answered by kairaverma
1
priye mitra..
namaskar ....
main yahan thik hun r Asha krte hun tum v thik ho ge .......mere garmi ke chutti aaj Se suru ho gai hai r shyad tumrhe v ho jae ..... ham sab soch rehe hai ke hum log garmi me chutti me kahi ghumne jae .....r main chate hun tum v hamare sath raho ........Asha krte hun ye patrya padh kr tum mujhe ap a hal samachr doge.......
itna likhte hue apne kalam ko biram dete hun ..........
tumrhe priye mitra
kaira
Similar questions
Math, 8 months ago