garmi ki chuttiyan kaise bitai batate hue mitr ko patra
Answers
मसूरी में गर्मियों के दिनों में वैसे ही चहल-पहल हो जाती है क्योंकि देश के कोने-कोने से यात्री वहां पहुंचते हैं। किसी भी क्षण वहां मेघ उमड़-घुमड़ आते हैं और वर्षा की बौछारों से मसूरी को धो डालते हैं। क्योंकि मसूरी ढलान पर बसा हुआ है इसलिए कहीं पानी भी इकट्ठा नहीं होता। वहां से दूर-दूर तक हिमाच्छादित चोटियां नज़र आती हैं तथा प्रकृति के सुहावने दृश्य मन को मोहित करते हैं।
मेरा विचार है कि तुम मेरे सुझाव को पसंद करोगे। अध्ययन के लिए भी कुछ पुस्तकें साथ लें चलेंगे। खेलने के लिए समस्या नही होगी क्योंकि मेरा चचेरा भाई अपनी स्कूल की बैंडमिन्टन टीम का कप्तान है। उसके साथ हम भी बैटमिन्टन खेलेंगे।
लौटती डाक से अपनी सहमति की सूचना भेज देना ताकि मैं उन्हें भी सूचित कर सूकं। मौसा जी और मौसी को मेरी ओर से चरण वन्दना। नटखट दीपू को प्यार। तुम्हारे पत्र की परीक्षा में,
तुम्हारा ही अभिन्न मित्र