Hindi, asked by KARTHIK8707, 8 months ago

Garmi me bde ghar k kuto ko prapt suvidhayon aur aam aadami ki majburi ki tulna kijiy

Answers

Answered by RIYAAHLAWAT
1

Answer:

••hey mate••

》 here is ur answer.... 《

➡️गर्मियों के दिनों में सभी के ऊपर गर्मी का उतना ही प्रभाव होता है जितना हर व्यक्ति पर होता है किसी को ज्यादा या कम नहीं होता हां पर अमीर लोगों को सभी सुख सुविधाएं होती हैं इसी कारण उन्हें कोई परेशानी नहीं होती। हालांकि बात गरीब लोगों की की जय या आम आदमी की की जाए तो उसे उस गर्मी में तपना ही पड़ता है। अमीर लोग अपने घरों में रात को एशिया कूलर लगाकर चैन से सोते हैं पर गरीब लोगों को पास या आम आदमी के पास एसी कूलर नहीं होता वह बेचारे सिर्फ पंखे की हवा में नींद लेते हैं जो भी चैन की नहीं मिलती।

गर्मी में बड़े घरों के कुत्ते कूलर एयर कंडीशनर में बैठकर शीतलता की अनुभूति करते हैं। वह गर्मी की मार से बचने के लिए बाथरूम के पानी भरे टब में आंखें बंद करके पड़े रहते हैं। इसके विपरीत आम आदमी को कदम-कदम पर गर्मी के थपेड़े सहने पड़ते हैं क्योंकि दो समय की रोटी जुटाने के लिए उसे बाहर निकलना ही पड़ता है। वह सर्दी गर्मी बरसात आदि की मार को अपनी नियति समझकर सह लेता

~~hope it helps u deaR~~

plz like & mark brainliest

Similar questions