Garmi Patra lekhan Garmi ki chhutiyon mein Mahanagar Palika dwara pakshiyon ke liye Banaye Bhosale Toota chugega Dana Pani Ki vyavastha ke liye Jaane Ke Karan sambandhit Vibhag ki prashansa karte hue Patra likhiye in Hindi
Answers
सेवा में,
श्रीमान महापौर,
लखनऊ महानगर पालिका,
लखनऊ (उ.प्र.)|
माननीय महोदय ,
हम शहर के आदर्श नगर कालोनी के निवासी-नागरिक महानगर पालिका द्वारा किए गए सराहनीय कार्य की के कारण आपको धन्यवाद पत्र लिखने से स्वयं को रोक नहीं पाए। महानगर पालिका द्वारा पक्षियों के लिए जगह-जगह घोंसले तथा चुग्गा दाना-पानी की व्यवस्था किए जाने के कारण इन निरीह प्राणियों को भोजन की तलाश में बहुत दूर-दूर तक नहीं भटकना पड़ता। आपके द्वारा किए गए इस अति मानवीय, संवेदनात्मक व सराहनीय कार्य के लिए आप और आपके सभी कर्मचारीगण साधुवाद के पात्र हैं। आपने संवेदना से युक्त यह कार्य करके हम सभी नागरिकों का दिल जीत लिया है। भविष्य में हम महानगर पालिका द्वारा ऐसे ही अन्य मानवीय तथा संवेदनात्मक कार्यों की अपेक्षा रखते हैं, और किसी सहयोग की आवश्यकता पड़ने पर ऐसे संवेदनायुक्त कार्यों में हम अपना पूरा सहयोग करने का आश्वासन देते हैं।
धन्यवाद ,
आदर्श नगर नागरिक संघ ,
आदर्श नगर,
लखनऊ|
Explanation:
please mark me brainly and give me likes and if you any problem so ask me