Science, asked by arathi7095, 11 months ago

गति अवस्था तथा स्थिर अवस्थाओँ में अन्तर लिखिए ।

Answers

Answered by pradeep12neelam
2

Answer:

motion: when an object change it's position this process is known as motion.

Answered by legend1289
0

Answer:

गति:-

यदि कोई वस्तु अन्य वस्तुओं की तुलना में समय के सापेक्ष में स्थान परिवर्तन करती है, तो वस्तु की इस अवस्था को गति (motion/मोशन) कहा जाता है।

सामान्य शब्दों में गति का अर्थ - वस्तु की स्थिति में परिवर्तन गति कहलाती है।

गति (Motion)= यदि कोई वस्तु अपनी स्थिति अपने चारों ओर कि वस्तुओं की अपेक्षा बदलती रहती है तो वस्तु की इस स्थिति को गति कहते है। जैसे- नदी में चलती हुई नाव, वायु में उडता हुआ वायुयान आदि।

Explanation:

Meaning of Sthir (स्थिर) in Hindi / स्थिर का हिंदी में मतलब:

भाव० स्थिरता सदा एक ही दशा, रूप या स्थित मे रहने वाला।

निश्चल

कांस्टेन्टबहुत दिनों तक या सदा ज्यों का त्यों बने रहने वाला।

स्थायी

स्टैबल इस प्रकार निश्चित किया हुआ जिसमें जल्दी या सहज में कोई परिवर्तन या हेर फेर न हो सके।

जो किसी स्थान पर पहुँचकर स्थायी रूप से रुक या ठहर गया हो।

एक ही जगह पर बहुत दिनों तक टिका रहने वाला।

स्टेशनरी जिसमें किसी प्रकार का उद्वेग, चंचलता आदि न हो।

शांत

प्रस्ताव या विचार जो निश्चय के रूप में लाया गया हो।

Similar questions