Science, asked by khubhiram2, 4 months ago

गतिज ऊर्जा का सूत्र है​

Answers

Answered by shrutianand26
4

Explanation:

गतिज ऊर्जा का सूत्र (formula of kinetic energy)

माना एक वस्तु V वेग से गति कर रही है और इसका द्रव्यमान m है तो इस वस्तु की गति के कारण इसमें निहित गतिज ऊर्जा का मान इसके द्रव्यमान (m) के आधे और वेग (v) के वर्ग के गुणनफल के बराबर होता है।

Hope it's helpful

please mark me branlist

Answered by Anonymous
2

किसी पिण्ड या गोले की वह अतिरिक्त ऊर्जा है जो उसके रेखीय वेग अथवा कोणीय वेग अथवा दोनो के कारण होती है, उसे पिंड की गतिज ऊर्जा कहते हैं।

गतिज ऊर्जा को अंग्रेजी में kinetic energy कहा जाता है इसलिए इसे ‘ K ’ प्रदर्शित करते हैं।

________________________________

गतिज ऊर्जा का सूत्र:

रेखीय गति के लिए गतिज ऊर्जा का सूत्र =

(1/2)mv^2. (---------

यहां m द्रव्यमान है तथा v कोणीय वेग है।

________________________________

घूर्णन गति के लिए गतिज ऊर्जा का सूत्र =

(1/2)Iω^2. (--------

यहां I जड़त्व आघूर्ण तथा ω कोणीय वेग है।

________________________________

Similar questions