गत कुछ दिनों से आपके क्षेत्र में अपराध बढ़ने लगे हैं जिससे आप चिंतित हैं अपराधों की रोकथाम के लिए थाना अध्यक्ष को पत्र लिखिए।(5)
Answers
Answer:
सेवा में,
पुलिस निरीक्षक महोदय
थाना ‘अ-ब-स’
विषय : चोरी की शिकायत
महोदय
निवेदन है कि गत 20 फरवरी को रात दो बजे मेरे घर से लगभग 35 हजार रुपयों तथा जेवरात की चोरी हो गई । कुत्तों के भौंकने पर जब तक हमारी और पड़ोसियों की नींद खुलती, चोर सब कुछ लेकर भाग चुके थे । इसलिए वे पहचाने तो नहीं जा सके किन्तु मुझे आसपास के कुछ नये लोगों पर संदेह है जिनका हाथ इस चोरी में हो सकता है क्योंकि इस इलाके में ऐसी पहली घटना है ।
अत: श्रीमान् से अनुरोध है कि यथाशीघ्र छानबीन आरम्भ कर चोरों को पकड़ा जाए जिससे मेरा चोरी गया रुपया व सामान मिल सके तथा चोरों को सजा मिल सके ।
ADVERTISEMENTS:
सेवा में
थानाध्यक्ष महोदय
कापसहेड़ा नई दिल्ली
दिनांक 28-07-2021
विषय-अपराध की रोकथाम हेतु पत्र
महोदय,
मुझे अत्यंत खेद के साथ यह पत्र लिखना पड़ रहा है कि हमारी कॉलोनी में आजकल अपराधियों का बोलबाला है| महिला तो घर से बाहर निकलने में भी कतराती है| अभी पिछले सप्ताह में एक महिला के गले से बदमाशों ने चेन झपट ली और एक लड़की का पर्स छीन लिया| राह चलती लड़कियां को छोड़ना तो आम बात हो गई है इस कारण हर व्यक्ति अपने तथा अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंतित|
अंत आपसे विनम्र निवेदन है कि हमारे कॉलोनी में उचित सुरक्षा का प्रबंध करें करके पुलिस की गश्त बढ़ाए और तेजी से बढ़ते हुए अपराध की रोकथाम करें|
धन्यवाद सहित