Hindi, asked by dsyadav101, 11 months ago

गत कुछ दिनों से आपके क्षेत्र में अपराध बढ़ने लगे हैं जिससे आप चिंतित हैं अपराधों की रोकथाम के लिए थाना अध्यक्ष को पत्र लिखिए।(5)​

Answers

Answered by livegamer63p
149

Answer:

सेवा में,

पुलिस निरीक्षक महोदय

थाना ‘अ-ब-स’

विषय : चोरी की शिकायत

महोदय

निवेदन है कि गत 20 फरवरी को रात दो बजे मेरे घर से लगभग 35 हजार रुपयों तथा जेवरात की चोरी हो गई । कुत्तों के भौंकने पर जब तक हमारी और पड़ोसियों की नींद खुलती, चोर सब कुछ लेकर भाग चुके थे । इसलिए वे पहचाने तो नहीं जा सके किन्तु मुझे आसपास के कुछ नये लोगों पर संदेह है जिनका हाथ इस चोरी में हो सकता है क्योंकि इस इलाके में ऐसी पहली घटना है ।

अत: श्रीमान् से अनुरोध है कि यथाशीघ्र छानबीन आरम्भ कर चोरों को पकड़ा जाए जिससे मेरा चोरी गया रुपया व सामान मिल सके तथा चोरों को सजा मिल सके ।

ADVERTISEMENTS:

Answered by sameerkhan78610nzn
46

सेवा में

थानाध्यक्ष महोदय

कापसहेड़ा नई दिल्ली

दिनांक 28-07-2021

विषय-अपराध की रोकथाम हेतु पत्र

महोदय,

मुझे अत्यंत खेद के साथ यह पत्र लिखना पड़ रहा है कि हमारी कॉलोनी में आजकल अपराधियों का बोलबाला है| महिला तो घर से बाहर निकलने में भी कतराती है| अभी पिछले सप्ताह में एक महिला के गले से बदमाशों ने चेन झपट ली और एक लड़की का पर्स छीन लिया| राह चलती लड़कियां को छोड़ना तो आम बात हो गई है इस कारण हर व्यक्ति अपने तथा अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंतित|

अंत आपसे विनम्र निवेदन है कि हमारे कॉलोनी में उचित सुरक्षा का प्रबंध करें करके पुलिस की गश्त बढ़ाए और तेजी से बढ़ते हुए अपराध की रोकथाम करें|

धन्यवाद सहित

Similar questions