Hindi, asked by nityadubey83, 9 months ago

गतिविधि- अपने संस्मरण के आधार पर किसी व्यक्ति. रस्य या घटना का वर्णन अपने शब्दों में कीजिए।​

Answers

Answered by bhatiamona
6

गतिविधि- अपने संस्मरण के आधार पर किसी व्यक्ति. रस्य या घटना का वर्णन अपने शब्दों में कीजिए।

एक सड़क दुर्घटना मुझे ह्मेसः याद रहती है| कुछ दिनों की बात है शाम पांच बजे की जब मैं और मेरी सहेली दफ्तर से आ रहे थे| हमने देखा विकास नगर शिमला में पैट्रॉल पंप के सामने एक कार तथा ट्रक की आपस में ज़ो रदार टक्कर हो गई। ट्रक चालक घटना स्थल पर ट्रक छोड़कर फ़रार होगा। वहाँ उपस्थिति लोगों ने पुलिस को बुलाया और हम ने एम्बुलेंस को बुलाया।

कार चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और दो लोग बुरी तरह घायल हो गए। मौके पर पुलिस वालों ने तुरंत कदम उठाते हुए घायलों को अस्पताल भेजा तथा ट्रक को ज़ब्त कर लिया। वहाँ उप स्थित लोगों के अनुसार ट्रक की रफ़्तार बहुत  तेज़  थी, जिस कारण ट्रक चालक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रक सामने आती कार से जा टकराया। कार में एक ही परिवार के तीन लोग बैठे थे। जिसमें से एक महिला और दो पुरुष थे। कार चालक की तत्काल मृत्यु हो गई। यह घटना मुझे कभी नहीं भूलती|

Similar questions