Hindi, asked by jayaamitkumar09812, 10 months ago

गतिविधि अपने संस्मरण के आधार पर किसी व्यक्ति दृश्य घटना का वर्णन अपने शब्दों में कीजिए ?​

Answers

Answered by shishir303
7

अपने संस्मरण के आधार पर किसी व्यक्ति, दृश्य या घटना का वर्णन

कोरोना महामारी के कारण चारों तरफ संकट फैला हुआ है और लोग परेशान हैं, तो बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो परेशान लोगों की मदद कर रहे हैं। जिसकी जैसी सामर्थ्य है, वैसी ही मदद कर रहा है। ऐसी ही घटना मैंने देखी, जब मैंने देखा कि एक विकलांग व्यक्ति अपनी ट्राईसाईकिल पर लोगों को मास्क बांट रहा था। मुझे पहले लगा कि वो मास्क बेच रहा है। लेकिन ध्यान से देखने पर पता चला कि वह लोगों को मास्क फ्री बांट रहा था

मैंने उसके पास जाकर उससे पूछा, आप मास्क फ्री क्यों बांट रहे हो। आपको ये काम करने की प्रेरणा कैसे मिली। तो उसने बोला मैंने देखा कि बहुत से लोगों के पास मास्क नहीं रहता है। गरीब फुटपाथ पर रहने वाले लोग, रिक्शेवाले आदि जो मास्क नहीं खरीद पा रहे हैं, तो मैंने सोचा क्यों ना ऐसे लोगों को मास्क बांटा जाए। मैं भले ही बहुत ज्यादा सक्षम नहीं हूँ, लेकिन थोड़ा बहुत योगदान तो मैं अपनी तरफ से दे ही सकता हूँ। इसलिए मैंने मास्क बांटने का निर्णय लिया। मैं और मेरी पत्नी रोज 50 मास्क बनाते हैं और फिर यह मास्क बांटने के लिए निकल जाता हूँ। मैं अभी तक इस कार्य में 5000 रुपये खर्च कर चुका हूँ। और मेरे पास जितनी जमा पूंजी है, तब तक मैं यह काम करता रहूंगा। जब तक सब लोग मस्त पहनने के प्रति जागरूक ना हो जाएं तब तक भी मास्क बांटता रहूंगा।

उस व्यक्ति का यह बातें सुनकर मेरे सिर उसके सामने नतमस्तक हो गया और हमें भी कुछ ऐसा ही सराहनीय कार्य करने की प्रेरणा मिली।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Answered by Mrsurajjha01
1

Please mark me as brainliest follow me and give me 5 star

Attachments:
Similar questions