Hindi, asked by sk1735133, 1 month ago

गतिविधि निर्धनता का मुख्य कारण आप क्या मानते हैं इसे कैसे दूर किया जा सकता है क्या आपके पास इस समस्या का समाधान है अपने माता-पिता मित्र से चर्चा कर अपना सुझाव दीजिए ​

Answers

Answered by bhatiamona
0

निर्धनता :

निर्धनता से तात्पर्य उन सामाजिक पहलुओं के अभाव से है जो कि हमारे विकास के लिए अनिवार्य हैं । निर्धनता को मुख्यता निर्धनता रेखा से दर्शाया जाता है । निर्धनता का आकलन आय व उपभोग स्तरों पर निर्भर है । निर्धनता के मुख्य कारण निम्नलिखित हैं :

1. सामाजिक कारण: निर्धनता का मुख्य कारण देश के बहुत बड़े सामाजिक समूह अथवा वर्ग के अन्यों से असमान समझना है । शिक्षा के स्तर में अभाव के कारण अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति का वर्ग सदियों के पिछड़ा रहा है ।  

2. मांग में कमी: निर्धनता के लिए मांग में कमी आना भी एक महत्वपूर्ण कारण है । मांग में कमी के कारण कार्यों में कमी आती है व इसके फलस्वरूप बेरोजगारी व निर्धनता फैलती है।  

समाधान: सामाजिक असमानता को दूर करके व शिक्षा के स्तर को और बढ़ा कर के निर्धनता को दूर किया जा सकता है । इसके लिए सरकार द्वारा कई प्रयास भी किए गए है जैसे कि रोजगार गारंटी योजना के तहत लोगों को रोजगार देना ।  

Similar questions