गतिविधि निर्धनता का मुख्य कारण आप क्या मानते हैं? इसे कैसे दूर किया जा सकता है? क्या आपके पास इस समस्या का कोई समाधान है? अपने माता-पिता / मित्रों से चर्चा कर अपना सुझाव लिखिए
Answers
गतिविधि निर्धनता का मुख्य कारण आप क्या मानते हैं? इसे कैसे दूर किया जा सकता है? क्या आपके पास इस समस्या का कोई समाधान है? अपने माता-पिता / मित्रों से चर्चा कर अपना सुझाव
निर्धनता से तात्पर्य उन सामाजिक पहलुओं के अभाव से है जो कि हमारे विकास के लिए अनिवार्य हैं । निर्धनता को मुख्यता निर्धनता रेखा से दर्शाया जाता है । निर्धनता का आकलन आय व उपभोग स्तरों पर निर्भर है ।
निर्धनता के मुख्य कारण निम्नलिखित हैं :
1. सामाजिक कारण: निर्धनता का मुख्य कारण देश के बहुत बड़े सामाजिक समूह अथवा वर्ग के अन्यों से असमान समझना है । शिक्षा के स्तर में अभाव के कारण अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति का वर्ग सदियों के पिछड़ा रहा है ।
2. मांग में कमी: निर्धनता के लिए मांग में कमी आना भी एक महत्वपूर्ण कारण है । मांग में कमी के कारण कार्यों में कमी आती है व इसके फलस्वरूप बेरोजगारी व निर्धनता फैलती है।
समाधान: सामाजिक असमानता को दूर करके व शिक्षा के स्तर को और बढ़ा कर के निर्धनता को दूर किया जा सकता है । इसके लिए सरकार द्वारा कई प्रयास भी किए गए है जैसे कि रोजगार गारंटी योजना के तहत लोगों को रोजगार देना ।