Hindi, asked by ayushichouhan989360, 8 months ago

गठ से आगे
पक्षी और बादल की चिट्ठियों के आदान-प्रदान को आप किस दृष्टि
सकते हैं?
आज विश्व में कहीं भी संवाद भेजने और पाने का एक बड़ा साधन
है। पक्षी और बादल की चिट्ठियों की तुलना इंटरनेट से करते
पंक्तियाँ लिखिए।
हमारे जीवन में डाकिए की भूमिका' क्या है? इस विषय पर दस वाव​

Answers

Answered by shripsmpublicschool
0

Answer:

डाकिया एक बहुत ही उपयोगी व्यक्ति है और वह बड़ा ही परिश्रमशील व्यक्ति है । उसका काम पत्रों, पार्सलों, मनीऑर्डरों को लोगों तक पहुँचाना है । वह खार्की वर्दी पहनता है और खाकी टोपी पहनता है । वह सदैव अपने साथ चमड़े का थैला रखता है जिसे वह अपने कंधे पर लटकाये रखता है ।

इसी थैले में कैश और पत्र होते हैं जिसको उसे वितरित करना होता है । सर्वप्रथम डाकघर में वह पत्रों का क्षेत्रवार चयन करता है तथा क्षेत्रानुसार पत्रों को अपने थैले में रखता है और वह साइकिल उठाकर अपना कर्त्तव्य निभाने के लिए चल देता है ।

डाकिये का कार्य बड़ा कठिन तथा थका देने वाला होता है । एक क्षेत्र से दूसरे में एक मुहल्ले से दूसरे मुहल्ले में, एक गली से दूसरी गली में तथा एक घर से दूसरे घर तक पत्रों को उसे पहुँचाना होता है । धीरे – धीरे हर क्षेत्र, हर मुहल्ला, हर घर उसकी याद में समा जाता है ।

If you liked my answer than please mention it as brainliests answer.

Similar questions