Hindi, asked by adityasawant0303, 1 month ago

२) गद्य आकलन
प्रश्न निर्मिती
निम्नलिखीत परिच्छेद पढ़कर ऐसे चार प्रश्न तैयर किजीए, जिनके उत्तर एक-एक
वाक्य में हो।
(४)
स्वामी रामतीर्थ एक बार जापान गए। वे रेल में यात्रा कर रहे थे। एक दिन ऐसा हुआ कि
उन्हे खाने को फल न मिले और उन दिन फल ही उनका भोजन था। गाड़ी एक स्टेशन पर
ठहरी तो वहाँ भी उन्होंने फलों की खोज की, पर वे न पा सके। उनके मुँह से निकला,
'जापान में शायद अच्छे फल नही मिलते।' एक जापानी युवक प्लेटफार्म पर खड़ा था। वह
अपनी पत्नी को ट्रेन में बैठाने आया था। उसने ये शब्द सुन लिए। वह अपनी बात बीच ही
में छोड़कर भागा और कहीं दूर से एक टोकरी ताजे फल लाया वे फल उसने स्वामी
रामतीर्थ को भेंट करते हुए कहा, 'लिजीए, आपको ताजे फलों की जरुरत थी।' स्वामीजी
ने उसे फल-विक्रेता समझा और उससे फलों के दाम पूछे। युवक ने दाम लेने से इनकार
कर दिया।​

Answers

Answered by bhavika2800gmailcom
2

Explanation:

???????????

PLEASE FOLLOW ME AND GIVE ME STARS AS WELL AS MARK ME AS BRILLIANT

Similar questions