Hindi, asked by nitinsinghb552, 2 days ago

.गद्य-आकलन-प्रश्न निर्मिती निम्नलिखित गद्यांश पढ़कर ऐसे चार प्रश्न तैयार कीजिए जिनके उत्तर गद्यांश में एक-एक वाक्य में हो। झाँसी में अनेक रानियाँ हुई हैं, किंतु वे केवल झाँसी के राजा की रानियाँ थीं, झाँसी की नहीं । झाँसी की तो केवल एक ही रानी थी, जिसे लक्ष्मीबाई के नाम से पढ़े-लिखे लोग जानते हैं । वे भले ही उसे महारानी लक्ष्मीबाई के उदात्त नाम से पुकारें, परंतु महारानी का सबसे उपयुक्त नाम 'झाँसी की रानी' ही है । इसी नाम से उसके शत्रुओं ने उसे जाना, इसी नाम से उसे भारत वर्ष का बच्चा-बच्चा जानता है और इसी नाम से भारत की भावी संतान भी उसे पहचानेगी।​​

Answers

Answered by nandutikkal77
1

1.झान्सी कि राणी को पढे लिखे लोग konse नाम से जाणते थे

2.महाराणी का सबसे उपयुक्त नाम क्या था

3, महाराणी को शत्रूओने konse नाम से जाणा

4,महाराणी को भारत वर्ष का बच्च konse नाम से जाणता है

5, भारत कि भावी संतान महाराणी को konse नाम से पहचानेगी

Similar questions