गद्य आकलन (प्रश्न तैयार करना)
निम्नलिखित गद्यांश पर ऐसे पाँच प्रश्न तैयार कीजिए जिनके उत्तर एक-एक वाक्य में हो।
किसी भी देश की सपत्ति उस देश के आदर्श विद्यार्थी ही होते हैं। विद्यार्थियों का चरित्र ही राष्ट्र की संपत्ति होता है। वह
समय का मूल्याकन करना जानता है । वह बैटिंग, सिनेमा, मोबाइल एवं अन्य मनोरंजनों में आवश्यकता से अधिक लिप्त नहीं होता
है। उसके सामने सदा मंजिल रहती है और उसे ज्ञात है कि इन प्रलोभनों के वश में न होकर परिश्रम, तप, त्याग और साधना के
कटंकाकीर्ण पथ पर चलकर ही वह कुछ बन सकता है । परिवार के लिए, समाज के लिए, राष्ट्र के लिए एवं समूचे विश्व के लिए
वह तभी कुछ करने की क्षमता प्राप्त कर सकता है जब वह अपनी सर्वांगीण उन्नति करने का सामर्थ्य रखता हो।
वह विद्यारूपी समुद्र का मंथन करके ऐसे मोती प्राप्त कर सकता है जो आज तक अनबिद्ध रहे हो ।
प्रश्न-
| (१) किसी भी देश की संपत्ति कौन होते हैं ?
(२) विद्यार्थी क्या करना जानता है ?
(३) विद्यार्थी किसके लिए कुछ क्षमता प्राप्त कर सकता है ?
(४) विद्यार्थी किस प्रकार के मोती प्राप्त कर सकता है ?
(५) आप इस गद्यांश को कौन-सा शीर्षक देना उचित समझेंगे ?
Answers
दिए गए गद्यांश पर आधारित प्रश्नों के उत्तर इस प्रकार हैं...
(१) किसी भी देश की संपत्ति कौन होते हैं ?
➲ किसी भी देश की सपत्ति उस देश के आदर्श विद्यार्थी ही होते हैं।
(२) विद्यार्थी क्या करना जानता है ?
➲ विद्यार्थी समय का मूल्याकन करना जानता है।
(३) विद्यार्थी किसके लिए कुछ क्षमता प्राप्त कर सकता है ?
➲ विद्यार्थी अपने परिवार के लिए, समाज के लिए, राष्ट्र के लिए एवं समूचे विश्व के लिए कुछ करने की क्षमता प्राप्त कर सकता है
(४) विद्यार्थी किस प्रकार के मोती प्राप्त कर सकता है ?
➲ विद्यार्थी विद्यारूपी समुद्र का मंथन करके ऐसे मोती प्राप्त कर सकता है जो आज तक अनबिद्ध रहे हों।
(५) आप इस गद्यांश को कौन-सा शीर्षक देना उचित समझेंगे ?
➲ इस गद्यांश का उचित शीर्षक होगा... विद्यार्थी देश का भविष्य
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
गद्य आकलन (प्रश्न तैयार करना)
निम्नलिखित गद्यांश पर ऐसे पाँच प्रश्न तैयार कीजिए जिनके उत्तर एक-एक वाक्य में हो।
किसी भी देश की सपत्ति उस देश के आदर्श विद्यार्थी ही होते हैं। विद्यार्थियों का चरित्र ही राष्ट्र की संपत्ति होता है। वह
समय का मूल्याकन करना जानता है । वह बैटिंग, सिनेमा, मोबाइल एवं अन्य मनोरंजनों में आवश्यकता से अधिक लिप्त नहीं होता
है। उसके सामने सदा मंजिल रहती है और उसे ज्ञात है कि इन प्रलोभनों के वश में न होकर परिश्रम, तप, त्याग और साधना के
कटंकाकीर्ण पथ पर चलकर ही वह कुछ बन सकता है । परिवार के लिए, समाज के लिए, राष्ट्र के लिए एवं समूचे विश्व के लिए
वह तभी कुछ करने की क्षमता प्राप्त कर सकता है जब वह अपनी सर्वांगीण उन्नति करने का सामर्थ्य रखता हो।
वह विद्यारूपी समुद्र का मंथन करके ऐसे मोती प्राप्त कर सकता है जो आज तक अनबिद्ध रहे हो ।
प्रश्न-
| (१) किसी भी देश की संपत्ति कौन होते हैं ?
(२) विद्यार्थी क्या करना जानता है ?
(३) विद्यार्थी किसके लिए कुछ क्षमता प्राप्त कर सकता है ?
(४) विद्यार्थी किस प्रकार के मोती प्राप्त कर सकता है ?
(५) आप इस गद्यांश को कौन-सा शीर्षक देना उचित समझेंगे ?