Hindi, asked by sk7118259, 3 months ago

२) गद्य आकलन - प्रश्ननिर्मिती
निम्नलिखित गद्यांश पढ़कर ऐसे चार प्रश्न तैयार कीजिए, जिनके उत्तर गद्यांश में एक-
एक वाक्य में हो।
जहाँ कोयल की मीठी वाणी सबका मन मोह लेती है, वहीं कौए की कर्कश आवाज किसी को अच्छी नहीं
लगती। मधुर वचन न केवल सुनने वाले को ही नहीं बल्कि बोलने वाले को भी आत्मिक शांति प्रदान करते हैं।
मनुष्य अपनी सद्भावनाओं का अधिकांश प्रदर्शन वचनों द्वारा ही करता है। मधुर वचन तप्त और दुखी व्यक्ति
का सही और सच्चा उपचार है। सहानुभूति के कुछ शब्द उसे इतना सुख देते है जितना संसार का कोई धनकोष
नही दे पाता। मधुरभाषी शीघ्र ही सबका मित्र बन जाता है। लोग उसकी प्रशंसा करते हैं। यहाँ तक कि पराए भी
अपने बन जाते हैं। इससे समाज में पारस्परिक सौहार्द की भावना पैदा होती है, लोग एक-दूसरे की सहायता के
लिए तत्पर हो जाते हैं। सामाजिक मान - प्रतिष्ठा और श्रद्धा का आधार भी मधुर वाणी ही है। मधुर वचन किसी
के मन को ठेस नहीं पहुँचाते,बल्कि दूसरे के क्रोध को शांत करने में सहायक होते हैं। मधुर वाणी में ऐसा आकर्षण
है जो बिना रस्सी के सबको बाँध लेती है।​

Answers

Answered by rajchauhan9206
3

Answer:

1)मधुर वचन किसका सही और सच्चा उपचार है?

2)कौन शीघ्र ही सबका मित्र बन जाता है?

3)किसकी मीठी वाणी सबका मन मोह लेती है?

4)किसका आधार मधुर वाणी ही है?

Similar questions