Hindi, asked by tarunsingh80, 1 year ago

गद्य खण्ड : पाठ-1: दा बला का कथा
प्र 1. झूरी के बैलों को कौन अपने घर लेकर गया? वह उन बैलों के प्रति कैसा व्यवहार करता था?
प्र 2. हीरा और मोती के स्वभाव में क्या अन्तर था?​

Answers

Answered by shishir303
4

                                दो बैलों की कथा

‘दो बैलों की कथा’ हिंदी के प्रसिद्ध लेखक ‘मुंशी प्रेमचंद’ द्वारा लिखित कहानी है।

(1)

झूरी के बैलों को झूरी का साला ‘गया’ अपने घर व खेतों आदि में काम करवाने के लिये ले गया था। वह उनके साथ बेहद कठोर व्यवहार करता था। ‘गया’ बैलों को सूखा भूसा खाने को देता और उनसे कठोर परिश्रम कराता। वह उन बैलों को मारता-पीटता भी था।

(2)

हीरा-मोती के स्वभाव में ये अंतर था कि हीरा सहनशील स्वभाव का था जबकि मोती उग्र स्वभाव का था। जब कोई उन बैलों को मारता तो हीरा तो शांत होकर मार खा लेता पर मोती को गुस्सा आ जाता था और वो अपने सींगों से मारने को दौड़ पड़ता था।

Similar questions