Hindi, asked by sheetalsameerthakkar, 1 month ago

गद्य
निम्नलिखित गद्यांश पढ़कर ऐसे चार प्रश्न तैयार कीजिए, जिनके उत्तर गद्यांश में एक-एक वाक्य
में हों:-
सच बोलना बड़ी अच्छी बात है और जो सच बोलता है, उसकी लोग बड़ी प्रशंसा करते हैं । कहते
हैं - देखा, कैसा अच्छा आदमी है, कभी झूठ नहीं बोलता । परंतु सच बोलना इतना सुगम नहीं है । दुनिया
में बड़े-बड़े लोग सामने आकर आदमी को सच के रास्ते से हटा देते हैं और उससे झूठ बुलवा लेते हैं।
ऐसे समय पर सच बोलना बड़ी बहादुरी का काम है और इसके लिए बड़े साहस की जरूरत है । कभी-
कभी सच बोलनेवाले पर ऐसी-ऐसी विपत्तियाँ आती हैं कि देखकर दिल काँप जाता है । मगर सच्ची
बहादुरी तो यही है कि मनुष्य उस समय भी न घबराए और विपत्तियाँ आने पर भी झूठ न बोले ।
DELE
(
५)​

Answers

Answered by aslamazad160
3

Answer:

1. sachh bolna kaisi baat hai?

2. kaise log aakar aadmi ko sach ke raste se hata dete hai?

3. sachh bolne wale par kaisi vipattiya aati hai?

4. log kiski prasansa karte hai?

Answered by nikhilgoswamiji9
4

Answer:

  1. लोग किनकी प्रशंसा करते है?
  2. दुनियाँ मै बड़े- बड़े लोग आकर का करते है ?
  3. सच बोलने वाले पर कैसी बिपतियाँ आती है?
  4. मनुष्य को किस समय नही घबराना चाहिए?
  5. इस गड्यांश का उचित शीर्षक दिजिये?
Similar questions