Hindi, asked by rohitssheetty, 7 months ago

गद्यांश के लिए उपयुक्त शीर्षक है *
(A) रुपया.पैसा
(B) मेहनत
(C) समय
(D) लोकतंत्र

निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर प्रश्नों के सही उत्तर को चुनिए अंग्रेजी की मशहूर कहावत है. ''समय धन है।'' पर असल बात तो यह है कि समय धन से कही अहम चीज है। हम रुपया-पैसा तो कमाते ही हैं और जितनी ज्यादा मेहनत करें उतना ज्यादा धन कमा सकते हैं। लेकिन हजार परिश्रम करने पर भी क्या हम चौबीस घंटों में से एक मिनट भी बढ़ा सकते हैं? इतनी कीमती चीज का फिर धन से क्या मुकाबला? पर ईश्वर की कृपा है कि जहाँ वक्त बढ़ाया नहीं जा सकता वहाँ कोशिश करने पर भी घटाया नहीं जा सकता। आजकल की विचित्र अर्थव्यवस्था में हमारे धन की कीमत रोज घट-बढ़ रही है। अगर बैंक जवाब दे दें तो एक करोड़पति मिनटों में गरीब और भिखमंगा भी बन सकता हैए किंतु कुदरत का इंतजाम नहीं बिगड़ता। समय के सागर में शेयर बाजार की तरह दिन में कई बार ज्वार-भाटा नहीं आता। धन की दुनिया में अमीर-गरीब, बादशाह-कंगाल में फर्क है पर खुशकिस्मती से समय के साम्राज्य में ऊंच-नीच का भेदभाव नहीं है। वक्त के लिए सब बराबर है,उसमें आदर्श लोकतंत्र है फिर भी हम उसका महत्व नहीं समझते​

Answers

Answered by bablureetsingh
0

mehnat is the right and fitting title for the passage

Similar questions