Hindi, asked by aryathegrate, 5 months ago

गद्यांश को पढ़ें तथा उसके आधार पर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखें :

मांडवा राजस्थान के शेखावटी प्रांत में है जिसे ठाकुर नवल सिंह ने 1755 में बसाया था । यह शहर दिल्ली और गुजरात के बीच में पड़ता है । पुराने जमाने में मध्य पूर्व एशिया तथा चीन के व्यापारी इसी मार्ग से आते जाते थे । जिससे यह नगर व्यापार का मुख्य केंद्र बना था । बड़े - बड़े व्यापारियों ने मांडवा में जो हवेलियाँ बनवाई थीं वे आज भी अपने कला वैभव से यात्रियों का मन मोह लेती हैं । यहाँ की ' सात हवेली ' बहुत प्रसिद्ध है । मांडवा शहर में एक पुराना किला और संग्रहालय हैं ।

1 ) मांडवा शहर को किसने बसाया ?
2 ) माडंवा शहर व्यापार का मुख्य केंद्र क्यों था ?
3 ) माडवा की हवेलियाँ क्यों प्रसिद्ध है ?
4 ) माडवा में देखनेलायक क्या - क्या है ?

Total (4marks)

Answers

Answered by viveksinghgkp2006
0

Answer:

1 ठाकुर नवल सिंह

2 क्योंकि पुराने जमाने में मध्य पूर्व एशिया तथा चीन के व्यापर इस मार्ग से जाते थे

Answered by 407anchal
4

Answer:

1) मांडवा शहर को ठाकुर नवल सिंह ने 1755 मे बसाया था।

2)पुराने जमाने मे मध्य पूर्व एशिया तथा चीन के व्यापारी इसी मार्ग से आते जाते थे।

3) यहा की सात हवेली बहुत प्रसिद्ध है ।

4)एक पुराना किला ओर संग्रहालय हैं ।

I HOPE ITS HELP YOU

Similar questions