गद्यांश का उपयुक्त शीर्षक लिखिए ।
शिक्षा के अभाव में मनुष्य पशु तुल्य होता है। शिक्षा की सहायता से ही मानव को कर्तव्यों का ज्ञान होता है तथा उसकी आंतरिक एवं बाह्य शक्तियों का विकास होता है। अतः मानव वृत्तियों के विकास तथा आत्मिक शान्ति के लिए शिक्षा परमावश्यक है। शिक्षा से मनुष्य की बुद्धि परिष्कृत एवं परिमार्जित होती है। आधुनिक शिक्षा का उद्देश्य मानव को मानव बनाकर उसमें आत्मनिर्भरता की भावना जागृत करना चरित्र निर्माण एवं मोक्ष प्राप्त कराना है परन्तु वर्तमान शिक्षा प्रणाली से उसे मात्र उदर-पूर्ति का लाभ भी कठिनाई से हो पाता है।
Answers
Answered by
4
इस गाद्यांश का शीर्षक शिक्षा का महत्व या हमारे जीवन में शीक्षा कितनी आवश्यक है
Similar questions