गद्यांश पढ़ो। प्रश्न के उत्तर लिखो।
एक बार एक किसान ने अपने पड़ोसी को भला बुरा कह दिया
पर जब बाद में उसे अपनी गलती का अहसास हुआ तो वह एक संत
के पास गया। उसने संत से अपने शब्द वापस लेने का उपाय पूछा।
संत ने किसान से कहा, 'तुम खूब सारे पंख इकट्ठा कर लो, और
उन्हें शहर के बीचों-बीच जाकर रख दो।' किसान ने ऐसा ही किया
और फिर संत के पास पहुँच गया।
तब संत ने कहा, अब जाओ और उन पंखों को इकट्ठा करके
वापस ले आओ। किसान वापस गया पर तब तक सारे पंख हवा से
इधर-उधर उड़ चुके थे। किसान खाली हाथ संत के पास पहुँचा। तब
संत ने कहा कि ठीक ऐसा ही तुम्हारे द्वारा कहे गये शब्दों के साथ
होता है। तुम आसानी से उन्हें अपने मुख से निकाल तो सकते हो पर
चाह कर भी वापस नहीं ले सकते।
1 किसान ने किस को भला बुरा कहा ?
2 गलती का अहसास होने पर किसान किसके पास गया ?
3 संत ने किसान को क्या करने के लिए कहा ?
4 खाली हाथ वापस आने पर संत ने किसान से क्या कहा ?
5 इस कहानी से क्या सीख मिलती है ?
please give answers for questions
Answers
Answered by
3
Answer:
1 apne neighbour
2 Sant
3 collect wings
Answered by
3
Answer:
1.padose
2.sant
3.sant ne kisan ko khub sare pankh ikhatta karne ke liye kaha
4.
Similar questions