Hindi, asked by spandhanag977, 1 month ago

गद्यांश पढ़ो। प्रश्न के उत्तर लिखो। एक बार एक किसान ने अपने पड़ोसी को भला बरा कह दिया पर जब बाद में उसे अपनी गलती का अहसास हुआ तो वह एक सत के पास गया। उसने संत से अपने शब्द वापस लेने का उपाय पूछा। संत ने किसान से कहा, 'तुम खूब सारे पंख इकटठा कर लो, और उन्हें शहर के बीचों-बीच जाकर रख दो। किसान ने ऐसा ही किया और फिर संत के पास पहुंच गया। तब संत ने कहा, अब जाओ और उन पंखों को इकट्ठा करके वापस ले आओ। किसान वापस गया पर तब तक सारे पंख हवा से इधर-उधर उड़ चुके थे। किसान खाली हाथ संत के पास पहुँचा। तब संत ने कहा कि ठीक ऐसा ही तुम्हारे दवारा कहे गये शब्दों के साथ होता है। तुम आसानी से उन्हें अपने मुख से निकाल तो सकते हो पर चाह कर भी वापस नहीं ले सकते। 1.इस कहानी से क्या सीख मिलती है​

Answers

Answered by llElegantlavenderll
0

Answer:

गद्यांश पढ़ो। प्रश्न के उत्तर लिखो। एक बार एक किसान ने अपने पड़ोसी को भला बरा कह दिया पर जब बाद में उसे अपनी गलती का अहसास हुआ तो वह एक सत के पास गया। उसने संत से अपने शब्द वापस लेने का उपाय पूछा। संत ने किसान से कहा, 'तुम खूब सारे पंख इकटठा कर लो, और उन्हें शहर के बीचों-बीच जाकर रख दो। किसान ने ऐसा ही किया और फिर संत के पास पहुंच गया। तब संत ने कहा, अब जाओ और उन पंखों को इकट्ठा करके वापस ले आओ। किसान वापस गया पर तब तक सारे पंख हवा से इधर-उधर उड़ चुके थे। किसान खाली हाथ संत के पास पहुँचा। तब संत ने कहा कि ठीक ऐसा ही तुम्हारे दवारा कहे गये शब्दों के साथ होता है। तुम आसानी से उन्हें अपने मुख से निकाल तो सकते हो पर चाह कर भी वापस नहीं ले सकते। 1.इस कहानी से क्या सीख मिलती है

Answered by chellurivaibhav
2

Answer:

okay I will say answers to your brain about the following sums up the following sums up the following sums up the following sums okay

Explanation:

MARK ME QS BRAINLEST

Similar questions