गद्यांश पढ़कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए- 1. एक बार एक अमरीकी व्यक्ति अफ्रीका के एक जनजाति कबीले (Tribal) में बच्चों के साथ खेल रहा था उसने एक पेड़ के नीचे फलों से भरी टोकरी रखी और बच्चों से कहा कि जो भी सबसे पहले दौड़कर फल उठाएगा, फलों की पूरी टोकरी उसे मिल जाएगी। उसकी बात सुनकर सारे बच्चों ने एक-दूसरे का हाथ कसकर थाम लिया और 'उबुंतू' शब्द का उद्घोष करते हुए टोकरी की ओर दौड़ पड़े। जब उसने पूछा कि आप सब एक साथ क्यों दौड़े, जबकि आपके पास सारे फल खुद हासिल कर सकने का मौका था? बच्चों ने कहा, "उबुंतू ऽ ऽऽ" उबुंतू शब्द का अर्थ है- मैं इसलिए हूँ क्योंकि हम हैं...। यह शब्द 'उबुंतू' केवल एक शब्द नहीं है यह अफ्रीकी जनजातियों का जीवन दर्शन (Life philosophy) है। आखिर... जब बहुत से बच्चे उदास हों, तो कोई बच्चा अकेला कैसे खुश रह सकता है? (i) अमेरिकी व्यक्ति वास्तव में क्या चाहता था? (ii) "मैं इसलिए हूँ क्योंकि हम हैं," यह वाक्य हमसे क्या कह रहा है? 2 (iii) गद्यांश का उचित शीर्षक लिखिए। 1 UNSEEN PASSAGE
Answers
Answered by
2
Answer:
ok
Explanation:
1= veh unki ekta dekhna chahte tha
2= hame miljul kar rehna chahiye
3 = ekta rakhoo
Similar questions