Political Science, asked by PragyaTbia, 1 year ago

“ गठबंधन की राजनीति के इस दौर में राजनीतिक दल विचारधारा को आधार मानकर गठजोड़ नहीं करते हैं I” इस कथन के पक्ष या विपक्ष में आप कौन-से तर्क देंगे I

Answers

Answered by TbiaSupreme
13

यह कथन उचित है क्योंकि गठबंधन राजनीति के नए युग में वैचारिक समझौते के बजाय व्यावहारिक विचारों और राजनीतिक गठजोड़ पर जोर दिया गया।  NDA  की अधिकांश पार्टियां B JP की 'हिंदुत्व’ की विचारधारा से सहमत नहीं थीं, फिर भी वे सरकार बनाने के लिए साथ आईं और पूरे कार्यकाल तक सत्ता में भी रहीं। गठबंधन की राजनीति ने वैचारिक मतभेदों से सत्ता के बंटवारे की व्यवस्था पर ध्यान केंद्रित किया है।

Similar questions