Math, asked by dabanggkhan449, 3 months ago

गठबंधन सरकारों के कारण केंद्र राज्य संबंध में क्या परिवर्तन आया है उत्तर​

Answers

Answered by shishir303
3

¿ गठबंधन सरकारों के कारण केंद्र राज्य संबंध में क्या परिवर्तन आया है।

✎... गठबंधन सरकारों के कारण केंद्र और राज्य के संबंधों में अलग-अलग परिवर्तन आए हैं। यदि केंद्र में कोई गठबंधन सरकार है और मुख्य दल को स्पष्ट बहुमत प्राप्त है तो केंद्र राज्य की अपेक्षा अधिक शक्तिशाली हुआ है। पर यदि केंद्र में गठबंधन सरकार है और राज्य में किसी क्षेत्रीय दल की बहुमत वाली सरकार है तो राज्य अधिक प्रबल हो जाते हैं, क्योंकि केंद्र में गठबंधन सरकार होने के कारण आपसी खींचातानी चलती रहती है और क्षेत्रीय दल अपने प्रभाव को बढ़ाते रहते हैं।

केंद्र में यदि गठबंधन सरकार है, तो बहुत से क्षेत्रीय दल भी उस में भागीदारी लेने के कारण गठबंधन सरकार उतनी मजबूत नहीं होती, जिससे राज्य अपनी मनमानी करने पर करने लगते हैं। लेकिन यदि केंद्र में एक मजबूत सरकार है और राज्य में भी उसी दल की सरकार है तो आपसी सामंजस्य अधिक बैठता है। केंद्र में एक दल की सरकार और राज्य में विपक्षी दल की सरकार होने पर अक्सर केंद्र और राज्य के बीच खींचातानी होती रहती है, जिससे केंद्र और राज्य दोनों के विकास पर असर पड़ता है।

कुल मिलाकर कहा जाए तो गठबंधन सरकारों के दौर में केंद्र और राज्य के संबंधों में अक्सर कड़वाहट ही आती रही है

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by daymaa700
0

Answer:

dhghfhhdsysisiddisitdoydoydlysmktdmhdkyjggm三☁☁☁☁☁☁☁

         

➖➖➖

❕    LOL!    ❕

➖➖➖➖➖

         

       

coming!

coming!

coming!

coming!

coming!

coming!

coming! ✈

         

➖➖➖

❕    LOL!    ❕

➖➖➖➖➖

         

       

coming!

Similar questions