गठबंधन सरकार के लाभ एवं हानियों का वर्णन कीजिए।
Answers
Answered by
4
✎... गठबंधन सरकार के लाभ और हानि इस प्रकार हैं...
लाभ...
- गठबंधन सरकार में कई विभिन्न विचारधाराओं के दल परस्पर सहयोग की भावना से काम करने के लिए साथ आते हैं, जिससे देश के राजनीतिक दलों में परस्पर सहयोग की भावना विकसित होती है।
- गठबंधन सरकार की राजनीति परस्पर सहमति की राजनीति को जन्म देती है, जिससे कई मुद्दों पर आपसी सहमति बनती है और देश के विकास कार्य को आगे तेज गति से बढ़ाया जा सकता है।
- गठबंधन सरकार के कारण विभिन्न विचारधाराओं वाले दल साथ आते हैं, तो इससे सामाजिक दूरियां घटती हैं और एकता की भावना विकसित होती है।
- गठबंधन की राजनीति के कारण महत्वपूर्ण मुद्दों पर जनता हित को ध्यान में रखा जाता है, क्योंकि यह गठबंधन राजनीति में कोई एक दल अपनी विचारधारा नहीं थोप पाता। इस कारण निरंकुश फैसलों पर रोक लगती है।
- गठबंधन सराकर में राष्ट्रीय एवं प्रांतीय दलों में समन्वय की भावना विकसित होती है और प्रांतीय दलों की राष्ट्रीय स्तर पर भागीदारी बढ़ती है।
हानि...
- गठबंधन राजनीति स्वार्थ को भी जन्म देती है। बहुत से दल अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए परस्पर मिलकर सरकार बना लेते हैं और अपने हितों को साधने लगते हैं। उन्हें जनता के हितों से कोई लेना-देना नहीं होता।
- गठबंधन राजनीति की सरकारें अक्सर कमजोर और अस्थिर होती हैं, क्योंकि दल आपसी खींचातानी में ही लगे रहते हैं।
- गठबंधन राजनीति में अक्सर बहुत से मुद्दों पर आम सहमति नहीं बन पाती। बहुत से निर्णय ऐसे होते हैं, जो राष्ट्र हित में होते हैं, लेकिन कुछ एक दलों को वह मुद्दे पसंद आने के कारण वह इसका विरोध करते हैं और मजबूरन एक दल को उन मुद्दों से पीछे हटना पड़ता है।
- गठबंधन राजनीति में अलग-अलग विचारधारा के लोग अपने सिद्धांतों को ताक पर रख देते हैं, जिससे जनता के मन में उनकी विश्वसनीयता पर संदेह उत्पन्न होता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answered by
1
Explanation:
How dare you You Shirshir303 why you deleted my ans....
By deleting my thanks you are increasing your thanks..
If you want to Answer Then give ans But don't deleted mine...
and Thanks alot
Similar questions