Social Sciences, asked by mavirishabh4, 5 months ago

गठबंधन सरकार पर एक संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए​

Answers

Answered by chotukhan89855
1

Answer:

गठबन्धन सरकार एक संसदीय सरकार की कैबिनेट होती हैं, जिसमें कई राजनीतिक दल सहयोग करते हैं, जिससे गठबन्धन के भीतर किसी भी एक दल का प्रभुत्व कम रहता हैं। इस व्यवस्था का आम कारण यह दिया जाता हैं कि कोई दल अपने बलबूते संसद में बहुमत प्राप्त नहीं कर सकता। एक गठबन्धन सरकार राष्ट्रीय संकट के समय भी बनाई जा सकती हैं (उदाहरण के लिये, युद्ध या आर्थिक संकट के दौरान), जो सरकार को उच्च स्तर की राजनीतिक औचित्यपूर्णता या सामूहिक पहचान दे सकती हैं, जो उसे चाहिये व साथ ही, आन्तरिक राजनीतिक विग्रह को कम करने में भी भूमिका निभा सकती हैं। ऐसे समय में, दलों ने "सर्वदलीय गठबन्धन" (राष्ट्रीय एकता सरकारे, महागठबन्धन) बनायें हैं। यदि कोई गठबन्धन गिर जाता हैं, तो एक विश्वास मत होता हैं या अविश्वास प्रस्ताव लिया जाता हैं।

Answered by Anonymous
3

Answer:

गठबन्धन का तात्पर्य ऐसी सरकार से है, जो कई दलों द्वारा मिलकर बनाई जाती है । इस सरकार में विभिन्न राजनीनिक दलों के नेता मंत्री पद ग्रहण करते हैं तथा सरकार में शामिल होते हैं । गठबन्धन सरकार इसलिए आवश्यक हो जाती है कि किसी भी दल को लोकसभा में बहुमत नहीं प्राप्त होता । अत: गठबन्धन सरकार भारत की बदलती हुई दलीय राजनीति में राजनीतिक व्यवस्था की एक आवश्यकता है ।

Similar questions