गदयाश के अनुसार अवसर मिलने पर छात्रावास से बाहर निकल कर लेखक क्या करता है
Answers
Answered by
0
गद्यांश के अनुसार अवसर मिलने पर छात्रावास से बाहर निकल कर लेखक क्या करता है?
a. तितलियाँ पकड़ता है b. चारदीवारी पर चढ़कर नीचे कूद पड़ता है
c. मोटरकार की सवारी करता है d. कागज़ का फूल बनाता है
सही जवाब है..
चारदीवारी पर चढ़कर नीचे कूद पड़ता है |
‘बड़े भाई साहब’ कहानी के गद्यांश के अनुसार लेखक को जब भी अवसर मिलता तो वह छात्रावास से निकलकर लेखक का पढ़ाई में बिल्कुल भी मन नहीं लगता था, इसलिए जब भी उसे अवसर मिलता तो वह छात्रावास से निकलकर कभी कागज की तितलियां बनाकर उड़ाता था, तो कभी अपने किसी दोस्त के साथ खेलने लगता था। जब उसके कुछ और दोस्त आ जाते तो सभी मिलकर कभी चारदीवारी पर चढ़ते और फिर कूदते और कभी फाटक पर चढ़कर उसे आगे पीछे करके खेलते।
Similar questions