Hindi, asked by roshanrs7958, 1 year ago

Gather detailed information about some of the programme initiated by the government which have food component

Answers

Answered by Nikhitabisht
18
1. Pradhan Mantri Gramodaya Yojana (PMGY)
2. Swarnajayanti Gram Swarozgar Yojana (SGSY)
3. Sampoorna Grameen Rozgar Yojana (SGRY)
4. Rural Housing Schemes
5. Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana (PMGSY)
6. Drought Prone Areas Program (DPAP)
7. Antyodaya Anna Yojana (AAY)
8. Swarna Jayanti Shahari Rozgar Yojana (SJSRY)
9. Valmiki Ambedkar Awas Yojana (VAMBAY)
10.Food For Work Programme FFWP
11. National Social Assistance Programme 
12. Annapaurna
Answered by PravinRatta
1

मैं यहां सरकार द्वारा चलाई जा रही दो ऐसी योजनाओं के बारे में बताने जा रहा हूं जो खाद्य से जुड़ा हुआ है।

पहला है प्रधान मंत्री मिड डे मिल योजना। इस योजना के तहत सरकारी विद्यालयों में बच्चों को दिन का भोजन कराया जाता है।

इसके तहत बच्चों को प्रत्येक दिन अलग अलग पौष्टिक आहार कराया जाता है। यह योजना विद्यालय में बच्चों को संख्या बढ़ाने के लिए भी किया गया है।

इसके अलावा दूसरी योजना कर्नाटक की है जहां अम्मा कैंटीन के नाम से योजना चलती है। इसके तहत गरीब लोगों को बेहद ही सस्ते दर पर अच्छा भोजन कराया जाता है।

Similar questions