गधे को गणित सिखाना का अर्थ?
Answers
गधे को गणित सिखाना ➲ मूर्ख या अज्ञानी व्यक्ति को ज्ञान की बात बताना समझाना मुश्किल होता है, किसी कुतर्क व्यक्ति को कोई बात समझाना।
वाक्य प्रयोग-1 : राजू बात-बात पर बहस करने लगता है, उसे कोई बात समझाना गधे को गणित सिखाने के जैसा है।
वाक्य प्रयोग-2 : आज के युवा पश्चिमी संस्कृति से इतने प्रभावित हैं, कि उन्हें भारतीय संस्कृति का महत्व समझाना गधे को गणित सिखाने के समान है।
✎ ....
मुहावरे उन वाक्यो या वाक्यांशों को कहते हैं, जो अपना साधारण अर्थ छोड़कर किसी विशेष अर्थ को प्रकट करते हों। वाक्य में प्रयोग होते समय मुहावरा लिंग, वचन, कारक आदि के अनुसार अपना स्वरूप बदल लेता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
अधोरेखित वाक्यांश के लिए उचित मुहावरे का चयन कर वाक्य फिर से लिखिए :(तांता लगा रहना, खटका लगा रहना।) जर्जर इमारत में रहने वाले लोगों को रात-दिन भय बना रहता है।
https://brainly.in/question/14682272
खटाई में पड़ना' मुहावरे का अर्थ है..
(क) खट्टा हो जाना
(ख) खटाई में कुछ पड़ जाना
(ग) काम लटक जाना
(घ) इनमें से कोई नहीं।
https://brainly.in/question/23760417
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
yes this is right answer