Hindi, asked by pm36911, 9 months ago

गधा किस मास में खुश होता है खुश होने पर वह क्या करता है​

Answers

Answered by shishir303
18

गधा वैशाख के महीने में सबसे अधिक खुश होता है। वैसे तो गधा निरापद सहिष्णुता का प्रतीक है और वो निर्विकार रूप से रहता है, उसे कभी अंसतोष नही होता और उसके चेहरे पर हमेशा विषाद छाया रहता है, लेकिन वैशाख के महीने में गधा थोड़ा बहुत खुश हो लेता है।

गधा एक बुद्धिहीन प्राणी माना जाता है, वैशाख के महीने में चारों तरफ सूखा होता है, हरियाली नहीं छाई हुई होती है, तो घास के मैदानों को देखकर उसके मन में यह भाव आता है कि उसने सारी घास खा ली है, इस भाव से वह प्रसन्न हो जाता है और मैदान में लोटने लगता है, इसी कारण मूर्ख व्यक्ति की संज्ञा गधे से की जाती है।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

1. जानवरों में सबसे बुद्धिहीन किसे समझा जाता है?

(i) गाय

(ii) बैल

(iii) गधा

(iv) कुत्ता

2. किसी व्यक्ति को गधा कहने के पीछे कौन-सा भाव नहीं होता?

(i) बुद्धिमानी का

(ii) बेवकूफ़ी का

(iii) सहनशीलता का

(iv) सीधेपन का

https://brainly.in/question/17071424

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions