गधा किस महीने में एक आद बार कुलेल कर लेता है
Answers
Answered by
5
Answer:
हां यह सही है बिल्कुल सही है
Answered by
1
गधा किस महीने में एक आध बार कुलेल कर लेता है
गधा 'वैशाख' माह में एक आध बार कुलेल कर लेता है।
व्याख्या :
'दो बैलों की कथा' कहानी में मुंशी प्रेमचंद कहते हैं कि जानवरों में गधा सबसे बुद्धिमान होता है। लेकिन किसी व्यक्ति को मूर्ख कहना हो तो उसे गधा कह दिया जाता है। लेकिन गधा सचमुच में मूर्ख नहीं है। यह उसका सीधापन है। गधा निरापद सहिष्णुता का प्रतीक है। जीवन की हर स्थिति में उस पर कोई फर्क नहीं पड़ता है। सब परिस्थिति में समान भाव से रहता है। उसके सामने चाहे सूखी घास डाल दो या हरी घास, उसके चेहरे पर असंतोष नहीं दिखाई देता और वह समान भाव से घास खा लेता है। भले ही बरसात माह में वह एक आध कुलेल कर लेता हो, लेकिन उसके चेहरे पर हमेशा एक ही तरह का स्थाई भाव दिखाई देता है।
#SPJ3
Similar questions