Hindi, asked by bhanukumar4565, 11 months ago

गधे और बैल के विषय में लेखक ने क्या बताया

Answers

Answered by shivangiroy27
3

Answer:

कहानी में प्रेमचंद ने गधे को सहनशीलता का प्रतीक बताया है। उनके हिसाब से गधा हर्ष और विषाद दोनों में तटस्थ रहता है। उसके साथ कितना भी बुरा हो वो कभी दुखी नहीं होता और कितना भी अच्छा मौका आ जाए वो एक वैरागी की तरह भावहीन बना रहता है।

 बैलों  के माध्यम से लेखक ने पशुओं तथा मनुष्यों के बीच भावनात्मक सम्बन्धों का वर्णन किया है। इस कहानी में स्वतंत्रता के मूल्य की बात कही गई है। स्वतंत्र रहना किसी भी प्राणी का जन्मसिद्ध अधिकार है फिर चाहे वो मनुष्य हो या पशु। स्वतंत्रता कभी सहजता से नहीं मिलती।

Similar questions