Hindi, asked by rohidasnathe94, 1 month ago

गधा, पेटु, पंडित इन शब्दों के आधार पर हास्यकथा लिखिए​

Answers

Answered by unicorngirl58
34

Answer:

Petu pandit ki hasya kahani, hindi kahani, एक गांव में जानकीनाथ नाम का एक पंडित रहता था वह गांव में सभी के यहां पूजा पाठ और कथा किया करता था वह खाने का बहुत शौकीन था जिनके घर वह जाता था वहां खूब खाता था और अपने घर के लिए भी बांधकर दो-तीन दिन का खाना ले आता था.

गांव के ज्यादातर लोग उसे परेशान थे Because तब इतना नहीं दे पाते थे जितना वह मांगता था उसी गांव में गोपाल नाम का एक आदमी रहता था वह बहुत ही होशियार था एक दिन उसने सभी गांव वालों से कहा कि इस पंडित की आदत से सब परेशान हैं, मैं इसे कल अपने घर बुलाता हूं गोपाल ने पेटू पंडित को अपने घर कथा करने के लिए बुलाया पंडित जी ने शाम को खाना ही नहीं खाया

भोजन मोजी जब रहे भूखे

Because कल उसे गोपाल के घर जाना था और वहां पर भरपेट खाना था गोपाल ने अपनी पत्नी से कहा कि चार पांच लोगों का खाना बनाना Because परसो पंडित आ रहे हैं उसकी पत्नी ने बहुत अच्छे-अच्छे पकवान और मीठा बनाया खाने को देखकर पंडित के मुंह में पानी आ गया उसने फटाफट दो-तीन दिन का खाना खा लिया खाना खाने के बाद पंडित अपने घर गया और घर जाकर ना तो उससे लेटा गया ना ही बैठा गया

शेख चिल्ली और उसकी पत्नी

Petu pandit ki hasya kahani, उसके पेट में ऐसे लगा जैसे पता नहीं क्या भर गया हो गया डॉक्टर के पास गया उसे दवाई दी और कहा अब तुम घर जाकर आराम करो पंडित ने कहा डॉक्टर साहब किसी चीज से परहेज तो नहीं करना है हां एक बात का जरूर ध्यान रखना अब तुम शंख ज्यादा तेज मत बजाना तो फिर तुम पूजा करने के लायक भी नहीं रहोगे.

Answered by prathameshkotwal2007
5

Answer:

Give Answer

Explanation:

Give Answer

Similar questions