Gaura ki mrityu ka karan kya tha?
Answers
गौरा की म्रत्यु का कारन :
डॉक्टर से दिखाने से पता चला कि जो ग्वाला उसका दूध दोहता था वो पहले ग्वाले के बदले आया था Iबहुत ही खुशामद से आया था लेकिन जब से वो दूध दोहने लगा गौरा दुबली होती गयी I कहाँ गयी उसकी सुन्दर आँखें पक्शिगन भी उसके सिंह पर फुदकते थे कई सेर दूध छोड़ देने के बाद भी बारह सेर दूध घर में रहते थाI जिसे कुत्ते बिल्ली सब खाते थे Iलेकिन दुसरे ग्वाले के आने से जब गौर ने खाना पीना त्याग दिया I वह काफी निर्बल हो गयी डॉ ने कहा इसे सुई खिला दी गयी है Iसारे लोग हतप्रभ रह गए लेखिका ने सोचा कि चारा में चला गया होगा लेकिन डॉक्टर ने कहा नहीं यह गुड की डली में घुसेड़कर सीधे गए के मुंह में खिलाया जाता है Iइससे उसके रक्त संचार बंद होने लगता है Iसबलोग काफी डर गए Iबहुत उपाय के बाद भी गौरा की मृत्यु हो गयी इसी गुड वाले सुई से I ग्वाले गुड में सुई डालके इसलिए खिलाते हैं ताकि उनकी बिक्री बढ़ जाए और दुसरे लोग उससे दूध खरीदने लगे I
गौरा की मृत्यु का जिम्मेदार ग्वाला था
Explanation:
उसने गुर में सुई डालकर गौरा को खिला दिया था ताकि उसकी बिक्री बढ़ कर और दुसरे लोग उससे दूध खरीदने लगे
hope it will help you❤️
thanku❤️