World Languages, asked by pdhyan46, 10 months ago

Gaurav Gujarati nibandh

Answers

Answered by krishnaiahkandukuri5
0

Answer:

गुजरात गौरव दिवस

भारत के विकास के लिए गुजरात का विकास

प्रिय मित्रों,

गुजरात गौरव दिवस के अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। 1 मई, 1960 के दिन गुजरात राज्य का जन्म हुआ। आज का दिन जहां बीते बरसों की ओर देखने का है तो साथ ही ज्यादा सशक्त, ज्यादा वाइब्रेंट और ज्यादा विकसित गुजरात के निर्माण के लिए आगे की दिशा में नजर दौड़ाने का भी है। आज के दिन, महागुजरात आंदोलन में अपनी जान कुर्बान करने वाले प्रत्येक शहिद को हम नमन करते हैं। हम नमन करते हैं उन सभी महान नर-नारियों को जिन्होंने जगमगाते गुजरात के निर्माण के लिए अपने सीने पर गोलियां खाईं थी। हमारे लिए यह गौरव की बात है कि उन महान नर-नारियों की कुर्बानी को गुजरात ने व्यर्थ नहीं जाने दिया है।

तमाम विघ्नों के बावजूद गुजरात विकास के पथ पर आगे बढ़ता रहा है। कई मुश्किलें आईं, लेकिन हमारे राज्य ने इन तमाम मुश्किलों को अवसर में बदल दिया और सर्वांगीण विकास हासिल किया। आज गुजरात समग्र दुनिया में विकास का पर्याय बन चुका है। इस विराट विकास की नीव में छह करोड़ गुजरातियों की शांति, एकता और भाईचारे की भावना समाहित है। गुजरात के कोने-कोने में आशा और विश्वास की लहर फैल गई है। लेकिन हमें यहां रुकना नहीं है। विकास की गति को तेज करने का हमारा दृढ संकल्प है, ताकि गरीब से गरीब व्यक्ति भी इस विकास यात्रा का सक्रिय भागीदार बन सके। विकास ही हमारा एकमात्र मंत्र है, हमारा एकमात्र स्वप्न है।

आइए, हम सब मिलकर सबका साथ, सबका विकास मंत्र के साथ आगे बढ़ें। भारत के विकास के लिए गुजरात का विकास करना ही हमारा उद्देश्य है। आज के इस ऐतिहासिक दिवस पर, गुजरात गौरव दिवस की पूर्वसंध्या पर जनता के नाम मेरे संदेश को यहां रख रहा हूं।

जय जय गरवी गुजरात! भारत माता की जय!

नरेन्द्र मोदी

Similar questions