Hindi, asked by ayan95, 10 months ago

gauravshali Atit Aur adhunikta Ka avaran odhe par samvad likhiye​

Answers

Answered by roysharanjeet
8

हिरन-- सोहम तुम आधुनिकता की करता परिभाषा समझते हो?

सोहम-- हर तरफ से मार्डन होना। और तुम?

हिरन-- मैं अच्छी और सही विचार धारा रखने वाले सोच को ही आधुनिक और आधुनिकता की शुरुआत मानता हूं।

सोहम -- हां, वहीं मगर आज कम लोग ही आधुनिक समाज को मान्यता देते हैं।

हिरन-- हम सबको पुरानी डकियानूसी सोच को ही बदलना है।

सोहम-- पर आगे ही तो कोई नहीं आता है। सब अपने में मस्त रहता है।

हिरन-- यही तो आधुनिक समाज की बहुत बड़ी खराबी है।

सोहम-- चलो हम जागरूकता फैलाएं।

हिरन-- हां, चलो।

Similar questions